नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार देर रात बारातियों से भरी एक सिटी राइड बस की दूध के टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन बारातियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाराती की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस घटना में सिटी राइड बस में सवार 15 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी हाई स्कूल के समीप एनएच- 28 पर रात करीब 10:00 बजे हुआ। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बछवाड़ा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलटने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है ...