हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 11 -- बेगूसराय जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में डूबने से मां-बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई। शाम्हो प्रखंड क्षेत्र में मां-बेटी व युवक की मौत हो गई जबकि बछवाड़ा में दो, साहेबपुरकमाल, मटिहानी व बरौनी प्रखंड क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की जान बाढ़ के पानी में डूबने से चली गई। बताया गया है कि शाम्हो प्रखंड के धनहा गांव के वार्ड छह के निवासी कुंदन कुमार के सात वर्षीय बेटी नहाने के क्रम में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए उसकी मां वंदना कुमारी पानी मे कूद पड़ी। लेकिन, पानी ज्यादा होने के कारण दोनों मां-बेटी पानी में डूब गईं। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का शव बाहर निकाला गया। वहीं, अकबरपुर बरारी पंचायत के बिजुलिया ग्राम के वार्ड नौ के निवासी श्याम सुंदर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार भी बाढ़ के पानी में डूब गए। ...