पटना, अप्रैल 10 -- दिनकर शोध संस्थान के प्रतिज्ञा कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा राष्ट्रकवि दिनकर युग पुरुष के रूप में आज भी हमारे बीच हैं : विजय पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय में उनके नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। वे गुरुवार को बापू सभागार में दिनकर शोध संस्थान की ओर से आयोजित प्रतिज्ञा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 350 प्रखंडों में नए डिग्री कॉलेज खोलने का संकल्प भी दोहराया। कार्यक्रम में श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। किसी भी...