बेगूसराय, दिसम्बर 4 -- बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच बेगूसराय में बुलडोजर ऐक्शन से भारी बवाल हो गया। शहर के लोहियानगर गुमटी के पास स्थित झोपड़पट्टी में गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने झोपड़पट्टी में स्थित लगभग 200 घरों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। बेगूसराय में बीते तीन दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार का दिन प्रशासन के लिए ऐतिहासिक रहा। जिस झोपड़पट्टी में छापेमारी करने से पुलिस भी कभी परहेज करती थी, उसमें घुसकर जिला प्रशासन एवं निगम कर्मियों ने 200 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। खास बात यह कि अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़पट्टी से 10 ह...