पटना, जुलाई 14 -- बिहार के बेगूसराय में सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो कुख्यात युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा दुर्गा स्थान के समीप इस घटना में बाघा निवासी स्व. छोटे महतो का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत हो गई जबकि उसका सहयोगी नींबू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जबकि शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने गोली लगने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। नींबू कुमार का इलाज चल रहा है। उसकी हालत ठीक नहीं है। वहीं से पुलिस को सूचना दी गई। यह भी ...