बेगुसराय, अप्रैल 16 -- बीहट, निज संवाददाता। हर्ल टाउनशिप के मैदान में बुधवार को बेगूसराय अंडर-19 सेलेक्शन ट्रायल मैच में बेगूसराय ब्लू ने बेगूसराय रेड को 42 रनों से पराजित किया। बेगूसराय ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवर के खेल में 36.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाया। बेगूसराय ब्लू की ओर से पुष्पम ने 44, विशाल ने 37, तथा हर्ष नाबाद 28 रन बनाये। बेगूसराय रेड की ओर से अवनीश ने तीन तथा मनीष ने 2 विकेट लिये। जवाब में बेगूसराय ब्लू युवराज के 71, अश्विनी के 33 तथा आफताब के 30 रन की मदद से 32.5 ओवर में 198 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बगूसराय अंडर 19 टीम सुपौल में हो रहे बीसीए अंडर-19 के सेंट्रल जोन लीग मुकाबले में भाग लेगी। 19 अप्रैल को बेगूसराय का मुकाबला समस्तीप...