खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंडर 16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के लीग मुकाबले में मंगलवार को बेगूसराय ने सुपौल जिले की टीम को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। शहर के संसारपुर खेल मैदान में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेगूसराय की टीम ने निर्धारित 44.3 ओवर में 256 रन बनायी। टीम के कप्तान और विकेटकीपर पुष्पम नवीन राज ने 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 104 गेंदों पर 15 चौके लगाए और पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की। उनके अलावा अवनीश मनोज पोद्दार ने 30 और अभिनव अजय कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया। सुपौल के गेंदबाज़ों की ओर से शोभित कुमार और अमन कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि हशंगिरी आदिल और शिवम कुमार को एक-एक विकेट मिला। वही 257 रनों के ल...