खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहर के संसारपुर खेल मैदान में बुधवार को आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2024-25 के लीग मुकाबले में बेगूसराय नेे सहरसा जिले की टीम को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेगूसराय डीसीए की टीम ने 50 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान पुष्पम नवीन राज ने 74 गेंदों में 110 रन (21 चौके), अवनीश मनोज पोद्दार ने 115 रन (107 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के), तथा आर्यन मनोज पोद्दार ने 50 रन (48 गेंद) की उम्दा पारियां खेलीं। सहरसा जिले की टीम की ओर से गेंदबाज़ शिवम सुमन कुमार ने दो विकेट चटकाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए सहरसा डीसीए की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी। इस तरह बेगूसराय की टीम ने ...