बेगुसराय, जून 14 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में शुक्रवार की शाम बीहट के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुए अंडर-18 बालक जोनल प्रतियोगिता में दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 39-12 तथा बेगूसराय ने समस्तीपुर को 48-44 अंकों के अंतर से पराजित किया। लखीसराय ने दरभंगा को 36-12 अंकों के अंतर से हराया। बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पवन कुमार सिंह, रामविलास सिंह, डा. अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौंसला अफजाई की। मैच में निर्णायक अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर, नंदन कुमार मिश्र, पुलकित कुमार, रामप्रीत कुमार, अमोल मिश्र, निशांत कुमार थे। जिला...