बेगुसराय, मार्च 6 -- बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हर्ल टाउनशिप के ग्राउंड में हो रहे हेमन ट्रॉफी के सेंट्रल जोन के चौथे लीग मुकाबले में गुरुवार को बेगूसराय ने खगड़िया को तीन विकेट से पराजित किया। खगड़िया के कप्तान सचिन रामपाल तोमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। खगड़िया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 249 रन बनाये। विश्वप्रिया ने 72 तथा गोलू ने 39 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने नौ ओवर में एक मेडन ओवर फेंकते हुए 42 रन देकर तीन विकेट तथा अनिकेत सुबोध ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम ने 44 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रन बना मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया। पृथ्वीराज ने 102 गेंद में 16 चौके तथाा छह छक्के की मदद से 152 रन तथा कप्...