बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के दूसरे दिन बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, तेघड़ा क्रिकेट क्लब, मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब व नौला क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही। गांधी स्टेडियम में चल रहे मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब और साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब के बीच हुए मुकाबले में मटिहानी ने साहेबपुरकमाल को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 30वें ओवर में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से पीयूष ने सर्वाधिक 90 रन व सनोज ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं, साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट सूरज ने चार और अंकित ने तीन विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में ...