बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बीहट,निज संवाददाता। मुगलकाल से ही अस्तित्व में रहे बीहट के बड़ी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से संजाया व संवारा जाता है। कलश स्थापन के दिन से ही इस मंदिर में आरती तथा पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है। अष्टमी से लेकर दशमी तक आसपास के लाखों श्रद्धालु देवी दर्शन, खोंईछा भरने तथा आरती व पूजन के लिए आते हैं। जिले के भगवानपुर के लखनपुर, बरौनी घटकिन्डी, वीरपुर के नौला, भवानीपुर (भवानंदपुर), बखरी, मंसूरचक, अहियापुर तथा पानापुर भगवती मंदिर (दुर्गा मंदिर) के जैसा ही दुर्गा प्रतिमा बीहट में भी बनती आ रही है। गांव के बुजुर्ग लोगों के अनुसार जिले में कुल नौ जगहों पर एक ही जैसी माँ दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण होता आ रहा है। एक ही आकृति व रंग की प्रतिमा मंसूरचक के एक ही परिवार के लोगों के द्...