बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के बैनर तले जूनियर कबड्डी बालक-बालिका स्टेट चैम्पियनशिप के लिए बेगूसराय जिला टीम के गठन के लिए दो दिवसीय ट्रायल बीहट में हुआ। जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, पुलकित कुमार, नंदन कुमार तथा गुलशन कुमार की चयन समिति ने अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया है। प्रशिक्षण कैंप के उपरांत जिला जूनियर 14 सदस्यीय बालक-बालिका कबड्डी टीम की घोषणा की जाएगी। बालिका वर्ग का प्रशिक्षण संस्कार भवन बीहट में तथा बालक वर्ग का प्रशिक्षण महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में होना है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि जूनियर बालिका का स्टेट चैम्पियनशिप 16 एवं 17 ...