बेगुसराय, जनवरी 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन के तहत गुरुवार को बेगूसराय चैलेंजर्स व तेघड़ा टाइटंस के बीच मैच खेला गया।। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा टाइटंस की टीम ने निर्धारित 21 ओवर के मुकाबले में 8 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। तेघड़ा टाइटंस के अंकित ने नाबाद 41 रन और समीर ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं बेगूसराय चैलेंजर्स के सार्थक ने 4 विकेट व जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम ने लक्ष्य को 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बेगूसराय चैलेंजर्स के हर्ष राज ने 65 और युवराज यादव ने 34 रन का योगदान दिया। वही तेघड़ा टाइटंस की ओर से अंकित ने 2 और रोशन ने 1 विकेट प्राप्त किया। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने के लिए स...