बेगुसराय, जनवरी 31 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जिला अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का मुकाबला शुक्रवार को बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब व मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर में सात विकेट पर बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने195 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से प्रशांत ने नवाद 50 किशन ने 27 रन बनाए। मटिहानी ग्रामीण की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक व अविनाश ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 24 ओवर में 10 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ ने 28 व रोहन ने 14 रनों का योगदान दिया। वहीं, बेगू...