बेगुसराय, जनवरी 19 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। अंडर-19 लीग क्रिकेट के दो मुकाबले अलग-अलग मैदान पर खेले गए। इसमें उलाव ग्रीन पार्क में तेघड़ा की टीम ने मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 126 रनों से पराजित किया। वहीं, फर्टिलाइजर मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने दिनकर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 क्रिकेट का 5वें दिन ग्रीन पार्क उलाव में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सिमोन ने सर्वाधिक 71 व शिवम ने 66 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अश्वनी व सौरव ने दो-दो विकेट झटके। दूसरे पारी में बल्लेबाजी ...