बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ के की ओर से शनिवार को गांधी स्टेडियम में अंडर- 19 क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब बनाम डंडारी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डंडारी क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मुकाबले में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ब्राह्मण ने 92 रन और अंकित ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं बेगूसराय क्रिकेट क्लब के विकेट हर्ष ने 3 और हर्ष वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। दूसरी पारी में बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को 38 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से हर्ष वर्मा ने 74 और अभिनव ने 71 रन का योगदान दिया। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से देवराज ने 2 और छोटू ने 1 विकेट प्राप्त...