बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से ग्रीन पार्क उलाव में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 220 रन बनाई। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से लेखा उल्लाह 63 और अभिनव 51 रन ने बनाए। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से छोटू ने चार और संजीत ने एक विकेट प्राप्त किया। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीक 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने 78 व कप्तान प्रसुन ने 26 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट क्लब ...