दरभंगा, अगस्त 8 -- दरभंगा। लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर गुरुवार की देर शाम सुरहाचट्टी और अनार के बीच सड़क हादसे में बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के शाहपुर भोजा निवासी राजेश कुमार राम की मौत से उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री पूजा कुमारी (19) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। श्री राम की मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में परिजन डीएमसीएच पहुंच गए। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई अक्षय कुमार राम ने बताया कि भैया बेटी पूजा को परीक्षा दिलाने लहेरियासराय आए थे। पूजा को एनटीपीसी की परीक्षा दिलाकर वह उसे लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। सामने से आ रही बाइक से भीषण टक्कर होने पर वे सड़क पर गिर...