बेगुसराय, फरवरी 18 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, खोदावंदपुर से जुड़े बेगूसराय जिले के दो किसानों को मोटे अनाज तथा शहद उत्पादन, प्रोसेसिंग व विपणन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले किसानों में शहद उत्पादन के क्षेत्र में वीरपुर प्रखंड के गारा गांव निवासी महिला किसान मुन्नी कुमारी तथा मोटे अनाज उत्पादन के क्षेत्र में गोदरगांवा निवासी गोपाल कुमार हैं। इस मेला में कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर द्वारा प्राकृतिक खेती, आलू आधारित अंतवर्ती फसल प्रणाली, पोषक अनाजों के माध्यम से आजीविका और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी तथा निराश्र...