बेगुसराय, मई 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा ने फेडरेशन के नावकोठी अंचल के सातवें अंचल सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग बुलंद करने के लिए एक जून को बखरी में हजारों नौजवान जुटेंगे। सम्मेलन की शुरुआत चंद्रभूषण चौधरी के द्वारा झंडोत्तोलन से हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता नसीम रब्बानी ने की। राजेंद्र ठाकुर ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके बाद विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्य रिपोर्ट रौशन कुमार ने प्रस्तुत किया जिस पर विभिन्न पंचायतों से आये हुए प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। जितेंद्र जीतू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दो करोड़ नौजवानों को नौकरी का वादा करके अब उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। ऑल इंडिय...