समस्तीपुर, जून 7 -- समस्तीपुर। विवाहिता के अपहरण मामले में बेगूसराय पुलिस ने जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड निवासी दिनेश साह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि अभिषेक के खिलाफ बेगूसराय नगर थाना में विवाहिता के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया र्है है। जिसकी प्राथमिकी पीड़िता के पति के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके आवेदन में पति ने बताया था कि महिला अपने मायके गई हुई थी, तभी अभिषेक कुमार ने उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। जिसके बाद पति ने थाने में जाकर लिखित आवेदन दिया। उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक कुमार को समस्तीपु...