बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालिका अंडर-19) प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जम्मु-कश्मीर में 15 से 19 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जायेगा। इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय के अंडर-19 बालिका आयु वर्ग से 05 एवं अन्य जिले की 05 खिलाडी बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। खिलाड़ियों व दल प्रबंधक के रवानगी के पूर्व संध्या पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग में खेल विभाग के उपनिदेशक आनंदी कुमार ने उत्साहवर्धन किया। कहा कि अब खेल मे भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खेल के माध्यम से भी खिलाडी अपना कॅरियर बना सकते हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को विभाग कि ओर से ट्रैक-सूट, टीशर्ट आदि दिया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया ...