बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय की टीम मशाल वॉलीबॉल अंडर16 बालक का चैंपियन बनी। बेगूसराय की टीम जहानाबाद को हराकर अंडर 16 वॉलीबॉल ( बालक ) की स्टेट चैंपियन बनी। पहले हॉफ में 25-16 के अंतर से तो दूसरे हॉफ में 25-17 के अंतर से बेगूसराय ने जीत दर्ज की। बेगूसराय की ओर से जर्सी नंबर 12 टिशु कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम पीजीआरओ शकील आलम ने कहा कि दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने पूरे बिहार की टीमों का धन्यवाद किया। साथ ही विजेता टीम को दोनों ही अधिकारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप खेल के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएं और ओलंपिक में देश के...