मुंगेर, फरवरी 19 -- तारापुर, निज संवाददाता। सम्राट वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से पार्वती नगर में चल रहे पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री के चौथे दिन नॉक आउट चक्र में शांति निकेतन बेगूसराय और मंटु इलेवन औरंगाबाद ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में शांति निकेतन बेगूसराय ने एमकेसीसी मिर्हट्टी को 116 रनों से पराजित किया। बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 275 रन बनाया। गुड्डू यादव, मंजीत ने 62-62 जबकि आदर्श ने 60 रन का योगदान किया। मिर्हट्टी की टीम निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। बेगूसराय के अनुभव झा ने तीन और गुड्डू यादव ने दो विकेट चटकाए। बेगूसराय के गुड्डू यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 6 छक्का लगाने के लिए दस हजार रुपया का इनाम अमरजीत चौधरी ने दिया। दूसरा मैच राजगुरु तार...