बेगुसराय, जून 18 -- खोदावंदपुर, हिन्दुस्तान टीम। खोदावंदपुर प्रखंड थाना क्षेत्र की सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के निकट बुधवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी के रानी घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य तैरकर जान बचाने में सफल रहे। मृतकों में नुरूल्लाहपुर वार्ड-2 निवासी रामशोभित दास का लगभग 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नुरूल्लाहपुर वार्ड-पांच निवासी कल्लर दास का लगभग 13 वषर्रय पुत्र रौशन कुमार व चांदसी का 17 वर्षीय जुड़ंवा पुत्र अभिषेक कुमार व अविनाश कुमार शामिल हैं। वहीं, तैरकर नदी से बाहर निकलने वालों में कल्लर दास का नाती व मोतिहारी जिले के घोड़ासहन निवासी अनीस कुमार का पुत्र सुमित कुमार, वहीं नुरूल्लाहपुर निवासी रामबली दास का पुत्र मंतोष कुमार, संतोष दास का पुत्र अन्नु कुमार व ललित दास का पुत्र ललन कु...