बेगुसराय, अप्रैल 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस व एनएसयूआई की ओर से भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा सोमवार को बेगूसराय पहुंची। पनहास स्थित आईटीआई मैदान से पदयात्रा निकाली गई। यह सुभाष चौक से एचएच से गुजरते हुए जीरोमाइल पहुंचकर समाप्त हुई। इस क्रम में सुभाष चौक के पास कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। वे हेलीकॉप्टर से उलाव हवाई अड्डा पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग होते हुए सुभाष चौक के पास पदयात्रा में शामिल हुए। वे करीब डेढ़ किलोमीटर तक पदयात्रा में शामिल हुए। इसके बाद फिर सड़क मार्ग से उलाव हवाई अड्डा पहुंचे व हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गये। इस दौरान उनकी पूर्व से नुक्कड़ सभा भी प्रस्तावित थी। हालांकि यह नुक्कड़ सभा नहीं हो पायी। इस पदयात्रा में राहुल गांधी...