बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह ठनका गिरने से जिलेभर में एक किशोरी समय पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में मुफस्सिल थाना के सूजा गांव निवासी 50 वर्षीय पंकज महतो, बलिया थाना के भगतपुर वार्ड-चार निवासी स्व. सुखदेव पासवान का पुत्र बिरल पासवान, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी निवासी राम कुमार सदा की 13 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी, मटिहानी थाना के सिहमा वार्ड-चार निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो व साहेबपुरकमाल थाना की सनहा पश्चिम पंचायत निवासी स्व. कालो पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इन्दिरा देवी का नाम शामिल है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची विभिन्न थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अ...