बेगुसराय, फरवरी 23 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा अब बरौनी से खुलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन अब बरौनी के बजाय भागलपुर से लखनऊ के लिए चलेगी। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर मालदा मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को फिजिविलिटी रिपोर्ट भेजी गई है। रेलवे सूत्रों की मानें तो मार्च माह के अंत तक इस ट्रेन के भागलपुर से चलने की उम्मीद है। इस ट्रेन का परिचालन किउल होकर भागलपुर परिचालन होने की बात बताई जा रही है। जबकि, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से भागलपुर विस्तारीकरण की मांग लोग वर्षों से करते आ रहे हैं जो आज तक लंबित बना है। मुनेश्वर झा, हरिमोहन मिश्र, चुन्नू गुप्ता, रामबाबू राय, विजय कुंवर सहित दर्जनों लोगों ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन का भागलपुर विस्तारीकर...