खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेगुसराय डीआईजी आशीष भारती ने शुक्रवार को एससी/एसटी थाना व साइबर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। वहीं विभिन्न मामलों के निष्पादन को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए और बेहतर प्रयास करें। वहीं मामलों के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी, मामले के उद्भेदन समेत आम जनों से बेहतर संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए। वहीं डीआईजी ने बताया कि नियमित अंतराल पर थानों का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण में मिली कमियों को सुधार के भी निर्देश दिए गए हैं। मौके पर एसपी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...