जहानाबाद, सितम्बर 22 -- सही जगह पर आवाज उठाने और न्याय दिलाने का दिया भरोसा सांसद ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर दी आर्थिक सहायता जहानाबाद, निज संवाददाता सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर हाल के दिनों में दुर्घटना के शिकार एवं किसी घटना में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और सभी को आर्थिक मदद दी। इस दौरान सांसद सबसे पहले काको नगर पंचायत में मारे गए किसान मोहसिन आलम के शोकाकुल परिवारों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली एवं घटना पर अफसोस जताते हुए शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। सब्जी विक्रेता को चुंगी नहीं देने के कारण मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी। सांसद ने बिहार में बेगुनाह लोगों की हत्या पर नाराजगी जताते हुए उचित प्लेटफॉर्म पर आवाज उठाने और न्याय दिलाने का भरोसा दिला...