कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- चायल (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद। पट्टीदारों की तरफ से पुलिस व प्रशासन को दबंग बताए जाने के बाद मंगलवार को चारपाई पर तहसील पहुंचे वृद्ध की 12 घंटे के बाद मौत हो गई। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव निवासी करन सिंह पुत्र जगपत ने बताया कि वह गांव की आबादी में भूमिधरी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे हैं। निर्माण का विरोध उसके पट्टीदार करते हैं। वह जमीन को दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने का आरोप उनके 95 वर्षीय पिता जगपत पर लगाकर समाधान दिवस समेत थाने में शिकायत किए थे। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दो दिन पहले बेटे करन सिंह को चौकी में बैठा लिया था। इसी से नाराज होकर मंगलवार को बेटा करन सिंह यादव, बहू शकुंतला देवी, नाती सौरभ यादव, निशि यादव, पात्र यादव बुजुर्ग को चारपाई पर लेकर दोपहर में एसडीएम कार्यालय पहुंच गए थे। एसडी...