मिर्जापुर, सितम्बर 1 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिन पहले रोजगार की तलाश में साथियों संग बेंगलुरु गए थाना क्षेत्र के अहूगी कला गांव के 19 वर्षीय ऋषिराज कोल की सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से एंबुलेंस से शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ऋषिराज की मां जवान बेटे का शव देखते ही सुधबुध खो बैठी। अहुगी कला गांव निवासी ऋषिराज बेंगलुरू रोजगार की तलाश में अपने साथियों संग गया था। बेुंगलुरू में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर घर लौटने के लिए बेंगलुरु के एक रेल्वे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पहुंचा,लेकिन ट्रेन छूट जाने पर वह रात रेलवे स्टेशन पर ही रुक गया। शनिवार को देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई और स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गई। ऋषिराज के मौत की जानकारी साथी श्रीराम ने घरवालों की दी। मिलते ही घर में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ल...