मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक रास्ता है जिन्दगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लघु फिल्म व नुकड नाटक से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम एसएसपी संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे। शनिवार को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में बड़े उत्साह, अनुशासन और रचनात्मकता के साथ एक रास्ता है जिन्दगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम यातायात पुलिस का संवाद, संगीत व सीख से भरी प्रस्तुति रही जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना तथा युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों,गणमान्य लोगों के साथ राष्ट्रगान ...