मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने तुरंत मौके पर जाकर आग को बुझाया। घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। दिल्ली-देहरादून हाईवे के निकट बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में मैग्मा इंडस्ट्रीज के नाम से स्थित कैमिकल फैक्ट्री में भीषण गर्मी के कारण साल्वेंट से भरे ड्रम में ताप बढ़ने से आग लग गई। आग ने आसपास रखे कई ड्रम अपनी चपेट में ले लिए। इसके बाद आग पास मे पड़े हुए कबाड़ मे लग गयी। आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री अधिकारियों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। शहर से पहंुची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री अधिकारियो ने बताया की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...