लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मलिका-ए-गजल बेगम अख्तर को जयंती पर उनकी यादों, कहानियों और उनसे जुड़ी खास तस्वीरों से याद किया गया। लखनऊ बायोस्कोप की ओर से कैसरबाग स्थित कार्यालय में मलिका ए गजल प्रदर्शनी का आयोजन और उनकी जिन्दगी पर बनी लघु फिल्म जिक्र उस परी-वश का प्रदर्शन किया गया। साथ ही पसंद बाग स्थित मजार पर बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि देने के अलावा उनके किस्सों और गायकी को सलाम किया गया। बेगम अख्तर का जीवन और विरासत शीर्षक से लगी प्रदर्शनी में गजलों की रानी, बेगम की गहरी सांस्कृतिक और संगीत विरासत को समर्पित रहीं। लखनऊ के केंद्र में स्थित यह प्रदर्शनी दुर्लभ वस्तुओं, दिलचस्प कहानियों और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों के माध्यम से संगीत प्रेमियों, शोधार्थियों और आम लोगों को बेगम अख़्तर के जीवन से जोड़ रही है। प्रदर्शनी में बेगम...