पूर्णिया, जून 3 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अंतर्गत बेगमबाड़ी गांव में चार दिवसीय हरि नाम संकीर्तन शुरू हो गया है। यह संकीर्तन दो जून से पांच जून तक होगा। इसमें चार संकीर्तन मंडली मालदा टाउन से कृष्ण सुंदर सम्प्रदाय, उत्तर दिनाजपुर से नारद लीला सम्प्रदाय, हरदा से श्रीगुरु सम्प्रदाय, बालूघाट से राय किशोरी सम्प्रदाय तथा हेमताबाद से जय गुरु सम्प्रदाय शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रसाद वितरण कार्यक्रम मूर्ति विसर्जन के बाद किया जाएगा वहीं संगीत कार्यक्रम दस बजे रात से होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मण दास, उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर,नील रतन मिस्त्री, सचिव किशोर घोष, कोषाध्यक्ष कौसिक कुमार दास,सह कोषाध्यक्ष आशीष दास,अमीत दास,दुलाल मिस्त्री, संचालक नारायण चंद्र दास, अर्जुन दास,रंजीत दूबे, अमित घोष,सौरभ मिस्त्री आदि जु...