मेरठ, मई 26 -- बेगमबाग-पीएल शर्मा रोड पर दिनभर गुल रही बिजली बेगमबाग-पीएल शर्मा रोड पर दिनभर गुल रही बिजली जैनपुर के लोगों ने किया हंगामा, धरने पर बैठे मेरठ। आंधी और बारिश के बाद से रेलवे रोड मकबरा डिग्गी और आसपास के तमाम इलाकों की बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आ रही। बिजली अफसरों का कहना है कि आपूर्ति चालू कर दी और लोगों का कहना है कि चार दिन से बिजली नहीं मिली। जैननगर और बुढ़ाना गेट इलाके से भी लोगों ने बिजली संकट की शिकायत की। जिमखाना मैदान इलाके में भी लोग परेशान रहे। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी का कहना है कि रविवार को आई तेज हवा एवं बारिश से न्यू सूरजकुंड उपकेंद्र क्षेत्र में दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। जल्द ही उन्हें ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। अन्य उपकेंद्रों पर हालात सामान्य रहे कहीं कोई समस्या नहीं आई। एसडीओ सिव...