मेरठ, अगस्त 21 -- बेगमपुल पर तेज रफ्तार बस ने एक व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंकरखेड़ा के पटेलपुरी निवासी अमन अरोडा ने बताया उसके पिता अजय अरोडा स्कूटी से घर आ रहे थे। जब वह बेगमपुल पर पीपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। चालक बस लेकर फरार हो गया। उधर, सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक और बस की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...