मेरठ, दिसम्बर 14 -- बेगमपुल पर ऑटो चालक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर आरोपी ने अश्लीलता कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी को राहगीरों ने दबोच लिया। पुलिस, आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर सदर बाजार थाने ले आई। महिला ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। एंटी रोमियो प्रभारी की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर बाजार थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया शनिवार रात बेगमपुल पर टेम्पो चालक ने शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ कर दी। राहगीरों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान नंगलाताशी निवासी आकाश के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...