मेरठ, जुलाई 18 -- मेरठ, संवाददाता। बेगमपुल पर कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कार लेकर एक अधिवक्ता घुस गया। पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह उनसे नोकझोंक हो गई। कार में एक पुरुष व महिला अधिवक्ता थे। दोनों ने जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को कार्रवाई की धमकी दी। इसी बीच कुछ लोगों ने अधिवक्ता व पुलिसकर्मियों को समझाकर शांत किया। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर बेगमपुल पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई दी। इस दौरान जिस मार्ग पर कांवड़िये चल रहे थे, उस पर किसी को नहीं जाने दिया गया। इसी बीच एक महिला व पुरुष अधिवक्ता कार से कांवड़ मार्ग पर आ गए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो वह पुलिसकर्मियों से उलझ गए। एक दूसरे की वीडियो बनाने का क्रम शुरू हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी कार्रवाई तो अधिवक्ता कोर्ट में देखने की धमकी दी। पुलिस व अधिवक्ताओं में...