मेरठ, जुलाई 16 -- शहर की सड़कों के कट बंद करने वाले बिना व्यवस्था बनाए बल्लियां लगा रहे हैं। बेगमपुल के बाद हापुड़ रोड पर सीधे बच्चा पार्क चौराहे को खोला गया है। रास्ते में किसी को दूसरी रोड पर जाना है तो बच्चा पार्क से दूसरी रोड पर जाना पड़ेगा। गढ़ रोड का भी कुछ ऐसा हाल है। कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लगे विभाग शहर को दो हिस्सों में बांटने में लगे हैं। कई किलोमीटर तक सड़कों के सभी कई कट बंद कर दिए हैं। ऐसे में लोगों को मुख्य चौराहों पर वाहन घुमाने और दूसरी ओर जाने का विकल्प दिया है। बेगमपुल से बच्चा पार्क तक पूरी रोड को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है। पिछली बार इसी रोड पर आरजी इंटर कॉलेज वाले कट को खोला था, अबकी बार इसे बंद रखा है। ऐसा ही कुछ बागपत रोड पर किया जा रहा है। हापुड़ रोड से आगे भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था बनाई जा रही है।

हिंदी ह...