मऊ, सितम्बर 22 -- मऊ। नगर के श्री शीतला माता मंदिर धाम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक कार्यक्रम में आगमन हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर और व्यापार मंडल आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने स्वागत किया। साथ ही एक ज्ञापन सौंपकर बेगमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो वाराणसी से जम्मूतवी माता वैष्णो देवी धाम के बीच चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन वाया मऊ जंक्शन होते हुए बलिया से संचालित किया जाए, जिससे मऊ जिलेवासियों और श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी की यात्रा की सुगम हो सके। साथ ही बताया कि कोपागंज से कसारा को जाने वाली सड़क, मऊ नगर की शहीदी रोड, बांध रोड और मुख्य सड़क जो रोजा बाजार से आर्य समाज मंदिर तक पूरी तरह से जर्जर हो गई है। उधर, बनदेवी धाम मंदिर को जाने वाली लगभग 3...