मथुरा, फरवरी 24 -- शनिवार को गांव बेगमपुर में दो पक्षों में हुए बवाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के 37 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान दबिश देते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। अन्य की पुलिस टीम तलाश रही है। बताते चलें कि शुक्रवार को गांव के दो पक्षों के मध्य बाइक निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसकी सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम के साथ कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार गांव गये थे। इस दौरान दोनों पक्ष पुलिस के सामने भी जमकर मारपीट और पथराव कर रहे थे। दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने फायरिंग और पथराव होने से कई पुलिस कर्मियों के चोटें आ गई। बताते हैं कि पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रव करने वालों को खदेड़ा...