मथुरा, फरवरी 23 -- थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गयी। इस दौरान कई लोग घायल हो गये। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता की गई। बाद में थाने से पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर में घुसकर नौ लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार रात गांव बेगमपुर निवासी अजीत बाइक लेकर जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में गांव के हीरालाल और पोली बाइक लेकर निकले, तभी बाइक को निकलने के लिये साइड नहीं मिलने को लेकर दोनों ओर से कहा-सुनी हो गयी। देखते ही देखते गाली-गलौज, मारपीट हो गयी। सूचना पर आये दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे चलाये और फायरिंग की। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मौके से कई लोगों को थाने ले आयी। शनिवार सुबह भी...