हरदोई, अगस्त 18 -- हरदोई। लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर अप लाइन को पार करते समय रन थ्रू बेगमपुरा ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी रामवीर सिंह की पत्नी रागिनी सिंह अपने परिवार के साथ रविवार की शाम को सात बजे मथुरा से वापस हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। जीआरपी के मुताबिक, रागिनी सिंह प्लेटफॉर्म तीन से चलकर एक पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आ रही रनथ्रु बेगमपुरा ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...