मऊ, जून 8 -- मऊ, संवाददाता। ऑल इंडिया रेल यूजर्स फ़ेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सालासर बालाजी के भक्तों सहित जयपुर, जोधपुर यात्रा करने वालों के लिए रेल मंत्रालय द्वारा वाराणसी सिटी के जोधपुर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस को मऊ जंक्शन से चलाए जाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे कार्यालय गोरखपुर आ गया है। इसके साथ ही मऊ जंक्शन से आनंद विहार और मऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन के फेरे भी बढ़ाने का भी प्रस्ताव हुआ है। मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट व वॉशिंग टर्मिनल बनने के बाद से लगातार दूरस्थ महानगरों के लिए ट्रेन संचालन की मांग उठ रही थी। 9fYश्रीराम जायसवाल ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की बैठकों में बेगमपुरा एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्...