लातेहार, नवम्बर 30 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह के थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बिल्कुल बेखौफ हो क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों का आनंद उठाने की पर्यटकों से अपील की है। थाना प्रभारी कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि बरवाडीह पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा और सेवा में हमेशा तत्पर है। सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। इसके बावजूद यदि किसी पर्यटक को परेशानी या असुविधा हो तो तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस पदा.या बरवाडीह को दें। उनकी समस्याओं का समाधान और सहयोग करने में पुलिस पूरी मदद करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...