नई दिल्ली, जून 20 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है। इसी के साथ शुरू होने जा रहा है दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद युवा कंधों पर जिम्मेदारी है। शुभमन गिल कप्तान हैं और उनके नायब हैं ऋषभ पंत। पंत अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। उनके अप्रोच को लेकर आलोचना होती है। ऐसे में महान सचिन तेंदुलकर की बात उन्हें गांठ बांध लेनी चाहिए। उन्होंने बताया है कि अगर वह कप्तान होते तो पंत के साथ क्या करते, उन्हें क्या कहते। पंत अपनी आक्रामक बैटिंग के दौरान जिस तरह कभी-कभी अपना विकेट फेंक देते हैं, वो न तो फैंस को रास आता है और न ही एक्सपर्ट्स और पूर्व क...