कौशाम्बी, अगस्त 17 -- ससुर खदेरी नदी के समीप बेखौफ बदमाशों ने रविवार की सुबह गोली मारकर एक सर्राफ से करीब पांच लाख के गहने लूट लिए। गोली कारोबारी को कंधे पर लगी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रों निवासी दीपक वर्मा पुत्र तेजस्वी वर्मा आभूषण कारोबारी हैं। उन्होंने इलाके के फैजीपुर चौराहे पर आभूषण की दुकान खोल रखी है। रोज की तरह रविवार की सुबह भी वह गहनों से भरा बैग लेकर बाइक से दुकान जा रहे थे। गांव के बाहर स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक बदमाश गहनों से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर अन्य बदमाशों ने पिटाई शुरू...